सांसद खेल महाकुंभ: बालक फुटबॉल में न्यू ब्वायज चैंपियन, इलेवन स्टार को 2-1 से दी मात


लखनऊ। आसिफ के उम्दा फुटवर्क से न्यू ब्वायज क्लब ने सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब रोमांचक फाइनल में इलेवन स्टार क्लब को 2-1 से हराकर जीता।
चौक स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यू ब्वायज क्लब से आसिफ ने 19वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए गोल दागा। इसके बाद दोनों ही टीमों में गोल करने के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। दूसरे हॉफ में इलेवन स्टार से करन नेगी ने 42वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागते हुए टीम को बराबरी दिला दी। 
फिर न्यू ब्वायज से आसिफ ने आक्रमण की कमान संभाली और 47वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को फिर बढ़त दिला दी। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और अंत में न्यू ब्वायज ने 2-1 से मैच में जीत दर्ज की।

Comments